DESCRIPTION:- सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी , आप सब का तह दिल से धन्यवाद्

Subscribe Us

YouTube पर स्पॉन्सरशिप से कितना पैसा कमाया जा सकता है और कैसे ? in hindi

      YouTube  पर स्पॉन्सरशिप

YouTube  पर स्पॉन्सरशिप से कितना पैसा कमाया जा सकता है और कैसे ? in hindi 

जी है आप सही पढ़ रहे है you-tube पर sponsorship से बहुत पैसा कमाया जा सकता है जो आप कभी सोच भी नहीं सकते हो इतना पैसा | और ये भी निर्भर करता है की आप कोण सी इंडस्ट्री में है और आपके कितने फोलोवर (SUBSCRIBER ) है 

अगर आप टेक्निकल ट्रेवलिंग के FILED में चल रहे  बहुत ज्यादा स्पांसर मिल जायेंगे  |  क्योंकि आने वाले टाइम में मोबाइल और कंप्यूटर कम्पनी बहुत ज्यादा बढ़ने लगेंगी | अगर आप गेनिंग और इसके जैसे बहुत प्रकार है अगर इनमे  है तो आपको स्पांसर तो मिलेंगे पर वो स्पांसर आपको पेमेंट थोड़ा काम करेंगे | फिर भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |

आपको एक उदाहरण देता हु  जैसे :- टेक्नीकल गुरुजी टेक्निकल उन्बॉक्सिंग के फिल्ड में उन्होंने पुरे भारत में हिंदी चैनल पर सिक्का जमाया हुआ है इंटरनेट की जानकारी के अनुसार ये इंसान स्पोंसरशिप में एक वीडियो का 500000/-  से भी ज्यादा चार्ज करता है  यह ऑफिसियल अमाउंट नहीं है | 

यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तों 2020

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हम हरियाणा वासी है और हमारी संस्कृति एक स्यान है, और मुझे गर्व है की में हरियाणा की पवन संस्कति में पला बड़ा हु , मेरी संगीत कला में बहुत बहुत रूचि है में एक अच्छा बैंजो प्लेयर भी हु हिसार जिले में थुराणा गॉव का रहने वाला हु ,

हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी ,


में २००५ से ब्लॉग्गिंग के बारे में पड़ता आ रहा था , पड़ते पड़ते मुझको भी इस फिल्ड में इंट्रेस्ट आने लगा ऐसे ऐसे होता रहा और में ब्लॉग्गिंग की दुनिआ में उतर पड़ा और देखते ही देखते ऐसी लत लग गई की इसके बिना मुझे नींद तक नहीं आती ये सब आप लोगो का प्यार है जो मुझे यहाँ तक खींच लाया |

आप सब का तह दिल से धन्यवाद्