क्या ब्लॉग पोस्ट का टाईटल हिंदी में और URLअंग्रेजी में लिखना फायदेमंद है या नुकसानदेह ?
Is it beneficial or harmful to write the title of the blog post in Hindi and the url in English?
NOTE:-
बात यह है की अपनी पोस्ट का टाइटल हिंदी में तो लिख सकते है क्योकि गूगल बी समझने लगा है हिंदी | आज कल बहोत ज्यादा वेबसाइट है जो हिंदी में पोस्ट करते है मई भी अपनी पोस्ट में हिंदी टाइटल लिखता हु |
अगर में पोस्ट का टाइटल हिंदी में लिखता हु तो कंटेंट भी हिंदी में लिखता हु | अगर आप टाइटल को हिंदी में लिखते है और कंटेंट को इंग्लिश में लिखते है तो आपके ब्लॉग पर विसिटो हिंदी के जरूर आएंगे वो दोबारा नहीं आएंगे इसका कारन यह है की अपने टाइटल में तो हिंदी लिख दिया पर कंटेंट खोला तो इंग्लिश मिले अगर आप कॅरिअर से सामान मंगवाते है आपने आर्डर कुछ किया है और निकलता कुछ है तो आप मेरी नजर में दोबारा आर्डर नहीं करेंगे दोबारा उस प्लेटफोर्म से सामान नहीं मंगवाएंगे |
अगर आप ऐसा ही करते रहेंगे गूगल आपका वेबसाइट कभी भी रेंक नहीं करेगा क्योकि आपके ब्लॉग में समझने लायक कुछ भी नहीं होगा |
यही बात आपके ब्लॉग के साथ हो सकती है अगर हिंदी में टाइटल लिख रहे है तो कंटेंट भी हिंदी में लिखे |
मुझे लगता है आप मेरी बात को समझ गए होंगे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हम हरियाणा वासी है और हमारी संस्कृति एक स्यान है, और मुझे गर्व है की में हरियाणा की पवन संस्कति में पला बड़ा हु , मेरी संगीत कला में बहुत बहुत रूचि है में एक अच्छा बैंजो प्लेयर भी हु हिसार जिले में थुराणा गॉव का रहने वाला हु ,
हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी ,
में २००५ से ब्लॉग्गिंग के बारे में पड़ता आ रहा था , पड़ते पड़ते मुझको भी इस फिल्ड में इंट्रेस्ट आने लगा ऐसे ऐसे होता रहा और में ब्लॉग्गिंग की दुनिआ में उतर पड़ा और देखते ही देखते ऐसी लत लग गई की इसके बिना मुझे नींद तक नहीं आती ये सब आप लोगो का प्यार है जो मुझे यहाँ तक खींच लाया |
आप सब का तह दिल से धन्यवाद्