DESCRIPTION:- सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी , आप सब का तह दिल से धन्यवाद्

Subscribe Us

गूगल से पैसा कैसे कमाए -How to earn money from Google - full tutorial in Hindi

  गूगल एक ऑनलाइन  पैसा कमाने का समुन्दर है अगर कोई मन बनाकर पैसा कमाने की कोसिस करेगा तो      जरूर पैसा कमा सकता है | 

और इतना पैसा की आप सोच भी नहीं सकते | गूगल पर पैसा कमाने के बहु साधन है जैसे ब्लॉग्गर ,एडमॉब ,वेबसइट डेव्लोपेंग ,इत्यादि आपको बाटाडू की गूगल पर AD-MOB एक इसा साधन है जिसके चलते वर्ल्ड के करोड़ो यूजर पैसा कमा रहे है ओनली एडवर्टिसमेंट से आप भी कमा सकते है एडमॉब से कैसे कामना है ये ब्लॉग के आखिरी हिस्से में लिंक दिया है वह से आप सिख सकते है | अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए वीडियो केको जरूर देख ले :-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हम हरियाणा वासी है और हमारी संस्कृति एक स्यान है, और मुझे गर्व है की में हरियाणा की पवन संस्कति में पला बड़ा हु , मेरी संगीत कला में बहुत बहुत रूचि है में एक अच्छा बैंजो प्लेयर भी हु हिसार जिले में थुराणा गॉव का रहने वाला हु ,

हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी ,


में २००५ से ब्लॉग्गिंग के बारे में पड़ता आ रहा था , पड़ते पड़ते मुझको भी इस फिल्ड में इंट्रेस्ट आने लगा ऐसे ऐसे होता रहा और में ब्लॉग्गिंग की दुनिआ में उतर पड़ा और देखते ही देखते ऐसी लत लग गई की इसके बिना मुझे नींद तक नहीं आती ये सब आप लोगो का प्यार है जो मुझे यहाँ तक खींच लाया |

आप सब का तह दिल से धन्यवाद्