DESCRIPTION:- सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी , आप सब का तह दिल से धन्यवाद्

Subscribe Us

मेरी बेट्टी यू के हाल सासरै घाल्ली थी बनड़ी बणकै मेरे ढूंड तैं जा ली थी

मेरी बेट्टी यू के हाल सासरै घाल्ली थी

बनड़ी बणकै मेरे ढूंड तैं जा ली थी

जिसकी बेट्टी इसी दुखी वा क्यूकर जीवै मात
काठ के कोयले होया करैं पेड़ बिना फल पात
बिल्कुल ना रही गात बदन पै लाली थी

तनैं छोड़ कै गई घरां मनैं सब कुछ लाग्या फीक्का
तेरे बिना हे मेरी बेटी घर म्हं कुछ ना दीक्खया
एक बाळक नैं छींक्या था जब तेरी डोळी चाली थी

मां बिन बेट्टी इसी जगत म्हं, जिसा बाग बिना माळी
काठ के कोयले होया करै सै जो बिना पेड़ फल, डाळी
उस खेत म्हं आकै बणी रूखाळी, मनैं बनड़ी भेजी ब्याहली थी

कहै ‘धनपत सिंह’ सुण मेरी बेट्टी किस्मत आग्गै अड़गी
देई, धाम ना पूज्जण पाई पिया तैं बिछड़गी
विपता म्हं विपता पड़गी और भतेरी काल्ली थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हम हरियाणा वासी है और हमारी संस्कृति एक स्यान है, और मुझे गर्व है की में हरियाणा की पवन संस्कति में पला बड़ा हु , मेरी संगीत कला में बहुत बहुत रूचि है में एक अच्छा बैंजो प्लेयर भी हु हिसार जिले में थुराणा गॉव का रहने वाला हु ,

हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी ,


में २००५ से ब्लॉग्गिंग के बारे में पड़ता आ रहा था , पड़ते पड़ते मुझको भी इस फिल्ड में इंट्रेस्ट आने लगा ऐसे ऐसे होता रहा और में ब्लॉग्गिंग की दुनिआ में उतर पड़ा और देखते ही देखते ऐसी लत लग गई की इसके बिना मुझे नींद तक नहीं आती ये सब आप लोगो का प्यार है जो मुझे यहाँ तक खींच लाया |

आप सब का तह दिल से धन्यवाद्