देश नगर घर गाम रिसाले परगना सामले जाके
तेरे पलटन फौज रिसाले चाले थामले जाके
ली पकड सर्प ने चकचुन्दर थी सारा जोर लाके
छोडे तें भूखा मरज्या जा कुष्ठ लगे खाके
पहले अपने मन में राजी होया राज पाके
नही सम्यां जब दिया बता मनै तेरे पास आके
ऋषि केश का बास घर का नाम ले जाके
कोठी बिल्लडिंग कमरे वारिंग फोर्ट किले खाई
गजशाला घुड़शाला की शोमा अधिकाई
बनवाई पेड़ी गऊघाट पे बढ़िया की चिनाई
सरपू उपर पुल बांधन की दे राखी साई
अपणे हाथा सुलझा लिए राज के मामले जाके
इकले नही मन्जूर करेंगे हो काम ले जाके
राज पुरुष होना चाहिए शूरवीर बलदायी
वक्त पड़े पै नही गिणे रण गंगा बेपरवाई
ईश भजन का काम मेरा, ना जापू करण लडाई
राज कोरड़ा दे दीन्या लाके ताली भी पकड़ाई
तावल करके घाम गिनेगा छां में ले जाके
मतना देर लगाईए जाईए गाम ले जाके
मजा के म्हां राज लिया माने त्याग्या उकलाके
सुख निद्रा में सोया था. मैं जाग्या दुख पाके
गुरु हरिश्चन्द्र कह ईश भजन में लाग्या, सुख पाके
मुंशीरास कहे पाप कर्म तै साग्या दुख पाके
धरम बाग में, जाईए, खाईए आम ले जाके
सेब सन्तरे खजी दाख बादाम ले जाके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हम हरियाणा वासी है और हमारी संस्कृति एक स्यान है, और मुझे गर्व है की में हरियाणा की पवन संस्कति में पला बड़ा हु , मेरी संगीत कला में बहुत बहुत रूचि है में एक अच्छा बैंजो प्लेयर भी हु हिसार जिले में थुराणा गॉव का रहने वाला हु ,
हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी ,
में २००५ से ब्लॉग्गिंग के बारे में पड़ता आ रहा था , पड़ते पड़ते मुझको भी इस फिल्ड में इंट्रेस्ट आने लगा ऐसे ऐसे होता रहा और में ब्लॉग्गिंग की दुनिआ में उतर पड़ा और देखते ही देखते ऐसी लत लग गई की इसके बिना मुझे नींद तक नहीं आती ये सब आप लोगो का प्यार है जो मुझे यहाँ तक खींच लाया |
आप सब का तह दिल से धन्यवाद्