DESCRIPTION:- सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी , आप सब का तह दिल से धन्यवाद्

Subscribe Us

लड़का राजा रानी तीनों अवध पुरी में आए____________फूलो की वर्षा होरी आनन्द के बादल छाए

लड़का राजा रानी तीनों अवध पुरी में आए
फूलो की वर्षा होरी आनन्द के बादल छाए___ टेक

सात कोस तै सुणया नगाड़ा सब तै ढंग निराला
शूर वीर यो मतवाले सेती फ़ौज रिसाला
भूप गजेन्द्र आए रहा कर्नाटक रहने वाला
रोहित कुंवर का मामा लागे हरिश्चंद्र की साला
बहुत दिन हुए खबर पट्टी नै नैन नींद नहीं लाए
देश विदेश छाप लिए सारे दुढे ते नहीं पाए


गिनती में शुमार नहीं कुछ चौगरदे पलटन आई
तोपों के घर्राटे उठे थर-२ घरती थराई
करणजीत श्री रणधीर जीत जमनादत्त से बलदायी
अमरीका के रहने वाले मामा के बेटे भाई
जो थे देश विदेश बड़े-2 दूत बहुत छनवाए 
आज निकला सोने का सूरज सबके होगे मनचाये


खबर सुनी जब आए राजे बड़े बड़े बलधारी थे
देशविदेशों से पूजनीय संन्यासी ब्रहमचारी थे
ब्याह शादि में आने वाले प्यारे और निधारी थे
सूबे और किले के अफसर तहसील के पटवारी ये
खाण पीण ओढण पहरण के सारे सामे मंगवाए
हाथी घोडो ने पाणी के भर दाने थे चर वाये



दफ्तर एक तैयार होवे जे नाम गिनाऊ जाके मै सारे
अवधपुरी के चौगरदे को डेरे लग रहे न्यारे
कोइ नाचे कोइ ताल बजावे गावणिये गाणा गारे
जगह-2 पर बने अखाड़े पहलवान हल्के मारे
गुरु हरिश्चन्द्र सतगंगा में पुखासी मल-2 न्हाए
मुशीराम तेरी जाण्डलिया में सतशिक्षा के फल खाए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हम हरियाणा वासी है और हमारी संस्कृति एक स्यान है, और मुझे गर्व है की में हरियाणा की पवन संस्कति में पला बड़ा हु , मेरी संगीत कला में बहुत बहुत रूचि है में एक अच्छा बैंजो प्लेयर भी हु हिसार जिले में थुराणा गॉव का रहने वाला हु ,

हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी ,


में २००५ से ब्लॉग्गिंग के बारे में पड़ता आ रहा था , पड़ते पड़ते मुझको भी इस फिल्ड में इंट्रेस्ट आने लगा ऐसे ऐसे होता रहा और में ब्लॉग्गिंग की दुनिआ में उतर पड़ा और देखते ही देखते ऐसी लत लग गई की इसके बिना मुझे नींद तक नहीं आती ये सब आप लोगो का प्यार है जो मुझे यहाँ तक खींच लाया |

आप सब का तह दिल से धन्यवाद्