अरे ज्यब सिंगरण लाग्गी, हूर मेनका प्यारी
टैक -अरे ज्यब सिंगरण लाग्गी, हूर मेनका प्यारी................
गहणे का उठाया डिब्बा, जेवर भरया कीमतदार,
पहरण खात्यर भहर कढ़या , मन मैं करणे लगी विचार
एक-एक न्यारी - न्यारी चीजों की लगादी लार,
हाथ के माह सिसा लिया, चेहरे की सफाई देखी ,
मोट्टी-मोट्टी आरव्या के माह, घाल् के नैं स्याही देखी ,
रोली टिक्का और बिन्दी, मात्थे उपर लाई देखी ,
किलफ सुनहरी सारह बोरला, अदा बणाल्यी न्यारी......................
हंसली जुगनी कंठी माला, छाती उप्पर गेड्या हार,
सोन्ने की हमेल भारी, एक मिनट में करी त्यार,
करण फूल जोड़े आले, घुघरवां की झंकार,
बोड्डी लाके चोल्ली पहनी, छाती पर कडे थे फूल,
सिर पै चुन्नी रेसमी थी, जिसका रह्या बुक्कल खूल्य,
सतरा ठाहरा साल की थी, मद जोब्बन मैं रही टूल्य,
रूप इसा खिलता आवै जणू, रुत्त पै केस्सर क्यारी...............................
छन्न कंगण ओर छन्न पछेल्ली, बाज्जुबंद हाथ मैं,
जितणी अपणी सारी टूम, सजा ल्यी सब गात मैं,
पायल और पाजेब पहनल्यी, त्यार हूई एक स्यात मैं,
घाघरे की धूम लाग्गै, सांथल उपर बाज्जे नाडा,
नैना के इसारे ऐसे, आदमी के लादें झाड़ा,
मुनी का डिगादें ध्यान, इन्दर जी का मेटें राड़ा,
इसी चली सज्य धज्य के मेनका, जणूं लेरया हंस उडारी ............ .........................
केले किसी गोभ हिली, पन्दरा सेर का तोल इसा,
कालजे नैं चूंट्य रह्या, मिट्ठा मिठ्ठा बोल इसा,
कहीं कहीं पै पैर धरै, पंछी रह्या डोल्य इसा,
छुन छुन छन छन चाल इसी ,जणु जल के माह मुरगाई,
इन्दर लोक त चाल्यी परी, मृत्यु लोक की सुरति लायी ,
घडी स्यात बीती नहीं , मुनि जी के धोरे आयी ,
लख्मीचंद कहे नाचण लाग्यी , पर मन माह दहसत भारी.......................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हम हरियाणा वासी है और हमारी संस्कृति एक स्यान है, और मुझे गर्व है की में हरियाणा की पवन संस्कति में पला बड़ा हु , मेरी संगीत कला में बहुत बहुत रूचि है में एक अच्छा बैंजो प्लेयर भी हु हिसार जिले में थुराणा गॉव का रहने वाला हु ,
हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी ,
में २००५ से ब्लॉग्गिंग के बारे में पड़ता आ रहा था , पड़ते पड़ते मुझको भी इस फिल्ड में इंट्रेस्ट आने लगा ऐसे ऐसे होता रहा और में ब्लॉग्गिंग की दुनिआ में उतर पड़ा और देखते ही देखते ऐसी लत लग गई की इसके बिना मुझे नींद तक नहीं आती ये सब आप लोगो का प्यार है जो मुझे यहाँ तक खींच लाया |
आप सब का तह दिल से धन्यवाद्