DESCRIPTION:- सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी , आप सब का तह दिल से धन्यवाद्

Subscribe Us

तूं बालक बच्चेदार मरै टोट्टे म्हं -TU BALAK BACHHEDAR MRE TOTTE MHA

तूं बालक बच्चेदार मरै टोट्टे म्हं


तूं बालक बच्चेदार मरै टोट्टे म्हं
तेरे फेर्यां की गुनागार फिरै टोट्टे म्हं

1.
मिल्या ना टूक, रोवणा होग्याकोन्या मिटती भूख,
मनैं चौबीस घण्टे जंग झोवणा होग्या,
तनैं कुछ भी नहीं तमीज, फिकर का बीज बोवणा होग्या,
दुख दरदां का बोझ ढोवणा होग्या,
तेरी ब्याही बारा मास, सबर के सांस, भरै टोट्टे म्हं..........

2.
घर में नहीं अनाज, भूख म्हं आज मरेंगे सारे,
होरे सौ-सौ कोस पेमी म्हारे,
तेरे टोट्टे आळे ख्याल बदलज्यां काल्ह, सजन न्यूं थारे,
भीड़ पड़ी म्हं मदद कर्या करैं प्यारे,
मेरी फूट गई तकदीर, सजन तेरी बीर, जरै टोट्टे म्हं.........

3.
तेरी सुबह की नहाण, रोज की बैण, नहर का पाणी,
तू होज्यागा बेमार डरै मिसराणी,
तेरे बालक सैं नादान, लिए तू मान, शर्म की बाणी,
तू मान्या ना भरतार रोज की कहाणी,
घरां कपड़ा कोन्या एक, लखा कै देख ठिरैं टोट्टे म्हं........

4.
जब बरसेंगे भगवान, या टपकै छान, टूटज्या सारी,
जब चलै जोर की हवा उठज्या सारी,
काच्ची तेरी दीवाल, देख लिए काल्ह, फूटज्या सारी,
तेरी भजन करण की बाण छुटज्या सारी,
मांगेराम की रजा, धर्म की धजा, गिरै टोट्टे म्हं…............

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हम हरियाणा वासी है और हमारी संस्कृति एक स्यान है, और मुझे गर्व है की में हरियाणा की पवन संस्कति में पला बड़ा हु , मेरी संगीत कला में बहुत बहुत रूचि है में एक अच्छा बैंजो प्लेयर भी हु हिसार जिले में थुराणा गॉव का रहने वाला हु ,

हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी ,


में २००५ से ब्लॉग्गिंग के बारे में पड़ता आ रहा था , पड़ते पड़ते मुझको भी इस फिल्ड में इंट्रेस्ट आने लगा ऐसे ऐसे होता रहा और में ब्लॉग्गिंग की दुनिआ में उतर पड़ा और देखते ही देखते ऐसी लत लग गई की इसके बिना मुझे नींद तक नहीं आती ये सब आप लोगो का प्यार है जो मुझे यहाँ तक खींच लाया |

आप सब का तह दिल से धन्यवाद्