भजन टेक
अरे नर कीमत कराले लाल की, कहीं जाओ साहुकारे मै।
कहीं जाओ साहुकार
1. जेसे हो काई निर्धन बनिया, बेचे नुन, मिर्च हौर धनिया।
वो तो बतावगाँ काँच का मणिया, क्या ताकत कंगाल की, नित पड़ा रहवे ढारे
मैं -2, नर कीमत कराले......
2. ऐसा हो कोई सेठ पुराणा, जिनके घर म्ह चार खजना (भक्ति, ज्ञान, वैराग्य,
सन्तोष) चारों और (तरफ) से द्रव (धन) झुकाना, कमी नहीं धन माल की
आसन रखे चौबारे
आसन रख चौबरे में, आसन रख चौबरे में (जो कपाली आसन लगाता है) नित
पड़ा रहवे ढारे, नर कीमत कराले......
4. लोहे के संग मतना पोवे, लगजा काट (जंग) फैर तूं रोवै।
वृथा सांस जगत में खोवे, नर मूरत है रे काल की क्यूं बिसर रहे म्हारे में, नर
कीमत कराले......
3. लख चौरासी धन माल कमाया (चौरासी लाख योनियों में कष्ट भुगत कर तुने
मनुष्य का जन्म मिला है।
सारे द्रव्य (धन) का लाल (आत्मा) बनाया। कह खुशीराम या अद्भुत माया।
उस राधापति नन्दलाल की जो आशा पूरे (पुरी करे) जग सारे में जो आशा पूरे
जग सारे, में नर कीमत कराले लाल, की कहीं जाओ साहूकार में।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
सभी रागनी प्रेमिये को ललित जांगड़ा की तरफ से राम राम , हम हरियाणा वासी है और हमारी संस्कृति एक स्यान है, और मुझे गर्व है की में हरियाणा की पवन संस्कति में पला बड़ा हु , मेरी संगीत कला में बहुत बहुत रूचि है में एक अच्छा बैंजो प्लेयर भी हु हिसार जिले में थुराणा गॉव का रहने वाला हु ,
हमारी संस्कृति को कायम रखने में एक छोटा सा सहयोग कर रहा हु , जो हमारे महा कलाकारों की लिखी हुई गयी हुई रागनी, भजन , सांग और अन्य अस्त लिखी कवियों की कलम दवारा पिरोये हुवे छंद आपके सामने ला रहा हु , जो आपको और हमारे कलाकारों का सहयोग करेंगी ,
में २००५ से ब्लॉग्गिंग के बारे में पड़ता आ रहा था , पड़ते पड़ते मुझको भी इस फिल्ड में इंट्रेस्ट आने लगा ऐसे ऐसे होता रहा और में ब्लॉग्गिंग की दुनिआ में उतर पड़ा और देखते ही देखते ऐसी लत लग गई की इसके बिना मुझे नींद तक नहीं आती ये सब आप लोगो का प्यार है जो मुझे यहाँ तक खींच लाया |
आप सब का तह दिल से धन्यवाद्